Left Banner
Right Banner

Uttar Pradesh: बहराइच में तिलक समारोह से लौट रही बोलेरो और ट्रैक्टर में भिड़ंत: दो लोगों की हादसे में मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल

Uttar Pradesh: सीतापुर जिले के रेउसा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शुकुलपुरवा निवासी अवधराम के बेटी का विवाह बौंडी थाना क्षेत्र के राजा बौंडी निवासी युवक से तय हुआ था. अवधराम तिलक लेकर राजा बौंडी आए थे. लौटते समय तिलक समारोह में शामिल एक बोलेरो बहराइच-सीतापुर हाइवे हरदी थाना क्षेत्र के गदामार के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राॅली से टकरा गई.

इस हादसे में मुरली (40), बद्रीनाथ (38) बेचेलाल (44), कुवारे (36), उत्तम कुमार (38), वाहन चालक मनीष कुमार (35), श्रवण कुमार ( 7), शोभित (8), संजय (8) व विकास कुमार (10) गंभीर रूप से घायल हो गए. दो लोगों की मौत से परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हादसे की सूचना पर आई हरदी पुलिस ने घायलोंं को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के लोधनपुरवा निवासी मुरली (40) की मौत हो गई.

गंभीर रूप से घायल बेचेलाल को चिकित्सकों ने ट्राॅमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. शव का पोस्टमार्टम करवाने आए मृतक मुरली के भाई स्वामीदयाल ने बताया कि इलाज के दौरान बेचेलाल ने भी ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया. थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है. तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा.

Advertisements
Advertisement