बाराबंकी: मसौली थाना क्षेत्र की शिक्षिका की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर के बाहर निकाला. एसपी के साथ सक्रिय हुई मसौली पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर एक आरपी मौके से तो दूसरे को मुठभेड़ में पकड़ लिया. ग्रामीणों के साथ मसौली थाना प्रभारी ने भी शिक्षिका के शव को कंधा लगाकर काफी दूर तक चले। जिससे क्षेत्र के लोग पुलिस की जमकर तारीफ भी कर रहें हैं.
मसौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक तलाकशुदा शिक्षकों की हत्या कर नहर में फेंक दिया गया था. शनिवार सुबह ग्रामीण ने शव को नहर की झाड़ियो में देखा तो सूचना पुलिस को दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस में शव को नहर के बाहर निकाला तो उसकी पहचान एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका के रुप में हुई. पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय की सक्रियता के साथ जांच पड़ताल में जुटी मसौली पुलिस ने एक आरोपी विपरेन्द्र कुमार को मौके से पकड़ लिया था. जबकि दूसरे आरोपी राजू वर्मा को 24 घण्टे के अंदर मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. जिसके ऊपर पहले से कई थानों में गंभीर धाराओं में केस दर्ज है. शिक्षिका की शादी सीतापुर जिले के महमूदाबाद क्षेत्र में हुई थी. उसका करीब 18 साल पहले पति से संबंध विच्छेद हो गया था. उसके बाद से वह मायके में रहकर की एक निजी स्कूलों में पढ़ाने का कार्य करती थी. शुक्रवार की शाम में शिक्षिका को बाइक पर बैठाकर राजू वर्मा द्वारा ले जाते हुए देखा गया था। साथ में फतेहपुर क्षेत्र के बूटपुरवा निवासी उपेंद्र कुमार भी शामिल थे.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उपनेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना को साथ में अंजाम देने वाले राजू वर्मा का नाम बताकर शव फेंकने की जगह शारदा सहायक डबल नहर के किनारे गढ़वापुर और बैरिया गांव के बीच की झाड़ियां में बताई. जहाँ से पुलिस ने शव को बरामद किया. पोस्टमार्टम के बाद शव जब घर पहुंचा तो ग्रामीणों के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने कंधा लगाकर काफी दूर तक चलते रहे. जिससे थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह की ग्रामीण काफी सराहना कर रहें हैं.
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने बताया घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। एक आरोपी को मौके से तो दूसरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। शव का अंतिम संस्कार कराया गया।