उत्तर प्रदेश: तालाब में डूबने से हुई बालक की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने

उत्तर प्रदेश के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया है जहां पर एक 14 वर्षीय बालक अपने दोस्तों के साथ गांव के पास में स्थित तालाब में नहाने गया था. इसी दौरान नहाते समय वह पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, उसको डूबता देख उसके दोस्त चिल्लाने लगे आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और बालक को किसी तरीके से बाहर निकाल कर तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां पर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया.

पूरा मामला विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र का है जहां पर ललित नगर निवासी 14 वर्षीय राहुल गौतम अपने दोस्तों के साथ गांव के पास स्थित तालाब में नहाने गया था. नहाने के दौरान ही उसका पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगा मौके पर मौजूद दोस्त चिल्लाने लगे आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरीके से राहुल को बाहर निकाला और उसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकोना पहुंचे चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद राहुल को मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना मिलते ही विशेश्वरगंज पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं.

Advertisements
Advertisement