Uttar Pradesh: सार्वजनिक रास्ते के खड़ंजे की उखाड़ी ईट, उच्चाधिकारियों से की शिकायत

सुल्तानपुर: जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के हड़ई गांव में सार्वजनिक रास्ते पर ग्राम प्रधान द्वारा बिछवाए गई खड़ंजे की सरकारी ईट को गांव के एक व्यक्ति ने अपनी खतौनी की जमीन बताकर उखाड़ दिया है. जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत हो रही है ग्रामीण ने संपूर्ण समाधान दिवस व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी पुलिस को शिकायती पत्र देकर खड़ंजे को पुनः बिछवाए जाने की मांग की है.

Advertisement

जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के दोस्तपुर विकास खंड के हड़ई गांव निवासी शिवराज पाल पुत्र राजितराम पाल ने बीते एक फरवरी को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है कि, उसके घर के सामने से ग्राम पंचायत द्वारा परबिछाया गया सार्वजनिक खड़ंजे की ईट को गांव के एक व्यक्ति को उखाड़ लिया गया है.

आरोप है कि, गांव का उक्त व्यक्ति उसे अपनी खतौनी की जमीन बता कर खड़ंजे की सरकारी ईट को उखाड़ रहा है. जिससे गांव के अन्य लोगों को आवागमन में समस्या हो रही है.

ग्रामीण शिवराज पाल ने इसे लेकर बीते एक जनवरी को संपूर्ण समाधान दिवस व विकासखंड स्तरीय अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर खड़ंजे को पुनः बिछवाए जाने की मांग की है। वही संबंध में खंड विकास अधिकारी दोस्तपुर ने बताया कि मामला संज्ञान में है.

Advertisements