Uttar Pradesh: बरेली में शादी से पहले दुल्हन की मौत हो गई. बुधवार शाम बारात आनी थी दूल्हा बारात लेकर अपने घर से निकल चुका था लेकिन दुल्हन की अचानक तबियत बिगड़ गई परिजनों से एक झोलाछाप के पास लेकर जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई मौत के बाद परिजनों ने झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है दुल्हन की मौत के बाद दूल्हा समेत बारात रास्ते में ही वापस लौट गई पूरा मामला बहेड़ी थाना क्षेत्र का है.
जानिए पूरा मामला
थान सिंह की बेटी शांति की बुधवार को नवाबगंज के देवीपुरा से बारात आनी थी सभी लोग बरात की तैयारी में लगे हुए थे दोपहर 3:00 बजे अचानक दुल्हन शांति की तबीयत खराब हो गई घबराहट और बेचैनी होने से शिकायत पर उसे शिफा अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर तस्लीम अहमद ने दुल्हन का इलाज शुरू किया.
पिता थान सिंह ने बताया हम लोग बेटी को डॉक्टर के पास ले गए उसने कहा बेटी कमजोर हो गई है ड्रिप चढ़ाने से राहत मिलेगी लेकिन ड्रिप चढ़ाने के बाद उसकी हालत और खराब हो गई स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बरेली के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में लड़की की मौत हो गई उनका आरोप है. उनकी बेटी को डॉक्टर ने ट्रिप में गलत इंजेक्शन लगाया जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
भाई जोगिंदर सिंह ने बताया बुधवार को मेरी बहन की बारात आनी थी शाम 4:00 बजे के आसपास हम लोगों अस्पताल लेकर गए थे डॉक्टर के गलत इलाज से उसकी तबीयत बिगड़ गई तो उसे बरेली रेफर कर दिया जब हम लोग जिला अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया अस्पताल मौत की खबर से दुल्हन के घर में कोहराम मच गया. उन्होंने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया. हंगामा होता देख झोलाछाप डॉक्टर मौके से खिसक गया. हंगामा की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझाना चाहा लेकिन वह झोलाछाप डॉक्टर पर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करने लगे पुलिस के कार्रवाई करने का आश्वासन पर परिजन माने , पुलिस ने पिता की शिकायत पर झोलाछाप डॉक्टर तस्लीम अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
शांति की शादी के लिए बुधवार को पंडाल सज चुका था हवाईयो ने तरह-तरह के पकवान बारातियों के लिए बनाए थे घरवालों के साथ पूरा गांव शादी की तैयारी में जुटा हुआ था मौत की खबर पहुंची तो गांव में मातम पसर गया उसकी बारात नवाबगंज से देवीपुरा गांव के लिए चल चुकी थी सूचना के बाद बरात आदे रास्ते से वापस लौट गई
दूल्हा ने बताया कि बारात की निकासी हो चुकी थी वो लोग तैयार होकर निकल चुके थे तभी उसके पास फोन आया और दुल्हन की मौत की सूचना मिली इसके बाद हम लोगों ने बारात रास्ते में ही वापस कर दी हम युवती को देखने के लिए अस्पताल गए थे.
बहेड़ी थाना प्रभारी संजय तोमर ने बताया लड़की की बुधवार शाम को बारात आनी थी उससे पहले उसकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई ,आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.