Uttar Pradesh: अमेठी में महिला पर जानलेवा हमले का आरोपी जेठ गिरफ्तार

Uttar Pradesh: अमेठी जिले रामगंज थाना क्षेत्र के कुरंग गांव निवासी 43 वर्षीय देशराज यादव पुत्र नन्दलाल यादव को जानलेवा हमले के आरोप में बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हमले में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी को बरामद किया। मंगलवार की शाम लगभग 7 बजे बंटवारा के विवाद में देशराज यादव ने छोटे भाई की पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

हमले में 28 वर्षीय रेखा यादव पत्नी विपिन यादव गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल सुलतानपुर ले जाया गया. जहां पर महिला का इलाज चल रहा है.महिला के पति विपिन यादव की तहरीर पर रामगंज पुलिस ने देशराज यादव पुत्र नन्दलाल यादव पर जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. बुधवार को प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह मय हमराही के आरोपी को गिरफ्तार किया.

आरोपी देशराज यादव की निशानदेही पर हमले में प्रयोग की गयी एक कुल्हाड़ी बरामद किया है। रामगंज चौकी प्रभारी संजय सिंह ने बताया पकड़े गए आरोपी को गुरूवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

Advertisements
Advertisement