Vayam Bharat

Uttar Pradesh: बहन की शादी के कार्ड बांटकर घर लौट रहे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में छाया मातम

Uttar Pradesh: जसवंतनगर थाना क्षेत्र में बहन की शादी से ठीक एक दिन पहले भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे भाई को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. यह घटना थाना सिविल लाइन क्षेत्र के होटल पैराडाइज के सामने गुरुवार रात घटित हुई. देखते ही देखते परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. जसवंतनगर थाना क्षेत्र के नगला बाबा गांव का निवासी अमित कुमार (22), जो अपने परिवार का बड़ा बेटा था, बहन की शादी के कार्ड बांटने गया था.

Advertisement

रात करीब 9 बजे वह होटल पैराडाइज के पास माता मंदिर के सामने हादसे का शिकार हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अमित की बहन मोहिनी उर्फ ममता की शादी भरथना थाना क्षेत्र के नगला पंछी निवासी जितेंद्र यादव से 14 दिसंबर आज शादी होनी थी। शादी की तैयारियों के बीच इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया. अमित के चाचा दीप सिंह ने बताया कि अमित परिवार का सबसे बड़ा सहारा था. उसकी मौत से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई हैं. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल. अमित के परिवार में उसकी मां, छोटा भाई आदित्य, बड़ी बहन पायल (जिसकी शादी पहले ही हो चुकी है), और छोटी बहन मोहिनी उर्फ ममता हैं.

शादी के लिए जो घर सजाया गया था, अब वहां मातम पसरा हुआ है. जिला पंचायत सदस्य सचिन यादव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और अमित के परिवार को ढांढस बंधाया. उन्होंने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और प्रशासन से पीड़ित परिवार की मदद की अपील की है. फिलहाल हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है. प्रशासन ने घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Advertisements