Uttar Pradesh: बहराइच में बुलडोजर एक्शन: धड़ाधड़ ढहा दीं दुकानें, खबर में जानिए पूरा मामला

Uttar Pradesh: बहराइच नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही सामने आई है. करीब 90 दुकानों को बुलडोजर ध्वस्त कर दिया है. इसके पीछे बड़ी वजह सामने आई है. इसके साथ ही नगर पालिका की ओर से दोबारा दुकान लगाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

Advertisement

ध्वस्तीकरण के पीछे ये थी वजह

दरअसल, कोतवाली नगर इलाके के रोडवेज बस अड्डे के सामने अवैध रूप से सरकारी भूमि पर दुकानदारों द्वारा कब्जा कर रखा गया था. नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया कि इन लोगों को पहले भी कई बार नोटिस दी जा चुकी है मगर इनके द्वारा अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा था. इसके चलते शहर में आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती थी. वही सावन मास होने के चलते शासन द्वारा इन मार्गों पर मीट व मछली की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए थे. बताया गया कि दुकानदार सरकार का आदेश नहीं माने रहे थे.

पहले भी कई बार दी जा चुकी है चेतावनी

इस पर बुधवार को कार्रवाई करते करीब 90 दुकानों की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. ईओ नगर पालिका प्रमिता सिंह द्वारा बताया गया कि लगातार इन लोगों को नोटिस के माध्यम से अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की बात कही जा रही थी. इन लोग द्वारा अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा था.

बस अड्डे के सामने आए दिन रहती थी जाम की समस्या

रोडवेज बस अड्डे के सामने आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती थी. इसके चलते लोगों को काफी परेशान भी होना पड़ता था. इस पर कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर के जरिए हटाया गया है.

फिर कब्जे किए तो एफआईआर,होगी कार्यवाही

उन्होंने कहा कि अब अगर उनके द्वारा अतिक्रमण किया जाता है तो पुलिस जीडी में दर्ज करा कर कार्रवाई की जाएगी. ईओ पालिका द्वारा बताया गया कि देर रात तक कार्रवाई चलने के बाद सुबह अतिक्रमण वाले स्थान पर वाल पेंटिंग कराने के साथ ही पूरे इलाके में वायर फेंसिंग की जाएगी और पेड़ो को भी लगाया जाएगा. ईओ नगर पालिका ने कहा कि कई बार इन स्थानों को खाली कराया जा चुका है मगर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर लिया जाता है. अब इन पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा.

Advertisements