Uttar Pradesh: दबंगो ने मीरगंज हाईवे पर युवक पर किया लाठी-डंडों से हमला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बरेली: योगी राज में पुलिस की बेतहाशा सख्ती के बाबजूद कुछ दबंगों ने मीरगंज के समीप से गुजर रहे हाइवे 24 पर सरेआम एक युवक पर लाठी डंडों की बरसात करते हुए उसे घायल कर दिया. और चेताबनी देते हुए भाग खड़े हुए. इस घटना से एक बारगी हाइवे पर राहगीरों में हड़कम्प मच गया. और किसी ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर बायरल कर दिया. इस मामले में पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के तहत मीरगंज कोतवाली में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार जनपद रामपुर के गांव कर्पिया पांडेय कोतवाली मिलक निवासी रवि पाण्डेय पुत्र वेद प्रकाश पांडेय के मुताबिक विगत 11 मई 2025 को शाम के 04 बजे करीब अनमोल गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता निवासी रिठौरा थाना हाफिसगंज जनपद बरेली ने मोबाइल से उसे फोन करके मीरगंज कस्बा के ओबर ब्रिज के समीप बस स्टैंड पर बुला लिया और वह अनमोल से बात कर रहा था कि कुछ ही देर में वहां पर आये साहिल अंसारी उर्फ राजा अंसारी पुत्र गुडडू अंसारी निवासी रिठौरा व दो अज्ञात लोगों एवं अनमोल गुप्ता ने गाली गलौंच करते हुए हाथों में लिए लाठी डंडों से जमकर सरेआम मारपीट करते हुए घायल कर दिया. जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आयी है। उधर मीरगंज कोतवाली में पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर पर अनमोल गुप्ता, साहिल अंसारी उर्फ राजा अंसारी व अज्ञात के खिलाफ नामजद विभिन्न धाराओं में मुकददमा दर्ज कर लिया गया.

मीरगंज कोतवाली के एसओ प्रयागराज सिंह का कहना है कि, पीड़ित की तहरीर के तहत दो आरोपियों को नामजद करते हुए अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकददमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना शुरू करने के साथ ही आरोपियों की धर पकड़ हेतु पुलिस लगी हुई है. जल्द ही आरोपियों को जेल भेजा जायेगा.

Advertisements
Advertisement