उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में जेपी इंडियन कान्वेंट स्कूल में कुछ युवकों ने हंगामा मचाया. पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के दक्षिण दरवाजा चौकी के पास स्थित स्कूल में युवकों ने महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी की.
स्कूल के बाहर युवक गाली गलौज करने लगे. स्कूल स्टाफ के रोकने पर उन्होंने महिलाओं से हाथापाई करने की कोशिश की। बच्चों के सामने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
इस दौरान डर के मारे कई बच्चे रोने लगे, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और अभिभावक मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी.
हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस चौकी के नजदीक होने के बावजूद इस घटना ने पुलिस के कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं. स्कूल प्रबंधन ने घटना की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी. अभिभावकों ने जिला प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.