Uttar Pradesh: हाईवे पर बस और दूध टैंकर की टक्कर, बड़ा हादसा टला

इटावा-आगरा हाईवे पर देर रात एक बड़ा हादसा होने से बच गया. इटावा से दिल्ली जा रही एक प्रिंस ट्रैवल्स की स्लीपर बस की दूध से भरे टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई. यह घटना जसवंतनगर तहसील के सामने बने कट पर रात करीब 11 बजे हुई.

​प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भयानक थी कि बस में बैठे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार मचने लगी. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई. बस का चालक, कमल, जो जालौन जिले के कालपी का रहने वाला है, उसे मामूली चोटें आईं. वहीं, बस के परिचालक रविंद्र और सभी यात्री सुरक्षित हैं.

​पुलिस के अनुसार, दूध का टैंकर गुजरात असरोही, मैनपुरी से दूध लेकर धौलपुर जा रहा था। जब वह मॉर्डन तहसील के सामने बने कट पर अचानक मोड़ लेने लगा, तभी सामने से आ रही बस से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने यातायात को सुचारु कराया और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया.

​ इस खतरनाक कट पर सुरक्षा उपायों की कितनी कमी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कट पर आए दिन छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं. उनका आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद, प्रशासन ने इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया है.

Advertisements
Advertisement