Uttar Pradesh: सुल्तानपुर-वाराणसी हाइवे पर बस और ट्रक की टक्कर, ट्रक चालक-खलासी समेत 6 यात्री घायल

Uttar Pradesh: सुलतानपुर जिले में शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. सुलतानपुर-वाराणसी हाइवे पर कोतवाली देहात के पास थाई मंदिर के सामने परिवहन निगम की अनुबंधित बस और ट्रक ट्राला की आमने-सामने टक्कर हो गई.

Advertisement

सुलतानपुर डिपो की अनुबंधित बस सुलतानपुर से जौनपुर-बनारस जा रही थी. ओवरटेक करने के प्रयास में बस सामने से आ रही ट्रक ट्राला से टकरा गई. टक्कर में ट्रक चालक राम बहादुर और खलासी जग्गू घायल हुए. बस में सवार कुमकुम (45), मीरा (48), जगन, रामसंभार, पंकज वर्मा और सुदर्शन को मामूली चोटें आईं। टक्कर से दोनों वाहनों के शीशे टूट गए और अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

हादसे के बाद करीब 20 मिनट तक यातायात बाधित रहा. पीआरवी 112 ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को हटवाया, देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्र के अनुसार, वाहनों को कब्जे में लेकर मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements