Uttar Pradesh: बहराइच में एसयूवी से टकराई बस, अयोध्या के तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत; दर्शन के लिए जा रहे थे नीम करौली

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रघुनाथपुर के पास नानपारा-बहराइच हाईवे पर निजी बस व एक्सयूवी की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में एक्सयूवी के परखचे उड़ गए। उसमें सवार अयोध्या निवासी इंजीनियर विनोद कुमार श्रीवास्तव, अभय पांडेय व विवेक तिवारी की मौत हो गई। तीनों दोस्त थे और नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए नैनीताल जा रहे थे.

पुलिस के अनुसार अभय पांडेय (38) व विवेक तिवारी (38) अयोध्या नगर कोतवाली के वैदेही कॉलोनी और विनोद कुमार श्रीवास्तव (40) वजीरगंज क्षेत्र के अश्विनीपुरम के रहने वाले थे. विनोद पारले चीनी मिल में इंजीनियर थे. वहीं गंभीर रूप से घायल पठान टोला निवासी रामकुमार यादव को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया.

मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी अरविंद शुक्ला ने बताया कि अभय पांडेय, विवेक तिवारी व रामकुमार यादव को गंभीर हालत में मेडिकल काॅलेज लाया गया था, जहां इलाज के दौरान अभय व विवेक की मौत हो गई. रामकुमार को लखनऊ रेफर कर दिया गया. वहीं, सीएचसी नानपारा के चिकित्सक डॉ. आरपी गौड़ ने बताया कि विनोद कुमार श्रीवास्तव को मृत अवस्था में लाया गया था.

Advertisements
Advertisement