Uttar Pradesh: श्रावस्ती में बस ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के सेमरी चौराहे के निकट एक बाइक सवार युवक को बस ने टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों ने उसे एंबुलेंस से संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. युवक की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ था.

Advertisement

भिनगा क्षेत्र के ग्राम सकटूपुर निवासी महेश कुमार (18) किसी काम से भिनगा आया था. वापस लौटते समय सेमरी चौराहे के निकट इकौना मार्ग पर पहुंचा ही था कि एक प्राइवेट बस ने उसे टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार मार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने उसे एंबुलेंस से संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया. यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं यदि महेश हेलमेट लगाए होता तो शायद उसकी जान बच जाती. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मौके पर पहुंची भिनगा पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा दिया है, जबकि चालक मौके से भाग गया ,सड़क हादसे की पुलिस जांच कर रही है.

Advertisements