चंदौली: सदर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव में सोमवार सुबह एक व्यापारी ने अवैध असलहे से खुद को गोली मारकर जीवन समाप्त कर लिया. मृतक की पहचान 45 वर्षीय मनोज कुमार गोंड के रूप में हुई, जो कैली रोड पर बिल्डिंग मटेरियल और प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार करते थे.
जानकारी के अनुसार, सुबह अचानक उनके कमरे से गोली चलने की तेज आवाज सुनकर परिजन पहुंचे तो देखा कि मनोज खून से लथपथ कुर्सी पर बैठे थे और पास में 315 बोर का अवैध असलहा पड़ा था. तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और असलहा बरामद कर लिया.
एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. मृतक के पास से एक वीडियो भी मिला है, जिसमें उसने जीवन समाप्त करने से पहले के हालात का जिक्र किया है. फिलहाल पुलिस वीडियो की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों की पड़ताल में जुटी है.
सूत्रों के अनुसार, मृतक पिछले कुछ समय से पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से जूझ रहे थे. पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है, जिसमें पारिवारिक और आर्थिक विवाद दोनों को शामिल किया गया है. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है. स्थानीय लोग इसे मानसिक तनाव और प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम बता रहे हैं, वहीं पुलिस ने जल्द मामले की पूरी सच्चाई सामने लाने का आश्वासन दिया है.