चाहे आप बुलाओ या ना बुलाओ आगरा पुलिस हर शादी में मौजूद रहेगी. दरअसल शादी के दौरान चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए आगरा पुलिस ने बुधवार को एक विशेष टीम का गठन किया. यह टीम समारोहों में साधारण कपड़ों में मौजूद रहेगी और संदेहास्पद लोगों, विशेषकर बच्चों, पर नजर रखेगी जिन्हें अक्सर गिरोह द्वारा चोरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
इस मामले पर आगरा सिटी के डिप्टी पुलिस कमिश्नर सूरज राय का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य पिछले समय में शादी समारोहों में हुई चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाना है. गैंग अक्सर दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता को निशाना बनाते हैं और उनके आभूषण और नकदी चुरा लेते हैं.
पुलिसकर्मी रिश्तेदार बनकर शादी समारोह में माैजूद रहेंगे
डिप्टी पुलिस कमिश्नर सूरज राय ने बताया कि शादी के कार्यक्रमों के लिए शहर को अठारह क्लस्टरों में बांटा गया है. हर क्लस्टर में तीन पुलिसकर्मियों की टीमें तैनात होंगी, जो साधारण कपड़ों में रहेंगे. इसके अलावा, शादी के दौरान सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी. इसके साथ ही यातायात पुलिस के भी अलग से इंतजाम हैं. एमजी रोड- 1 और 2 के साथ फतेहाबाद मार्ग पर ड्यूटी लगाई गई है.
शादियों में चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शुरू की नई मुहिम
इसके अलावा डीसीपी राय ने बताया कि आगरा के निवासियों को अगर दूसरे जिलों में शादी में शामिल होना है, तो वो स्थानीय पुलिस थाने या पोस्ट को सूचना दे सकते हैं, ताकि उनकी अनुपस्थिति में उनके घर के पास गश्त की जा सके. उन्होंने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य शादी के मौसम में चोरी की घटनाओं को रोकना है. पुलिस की पहल से स्थानीय लोग बेहद खुश हैं और खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.