Vayam Bharat

Uttar Pradesh: अमेठी में देर रात नहर की पटरी कटी, पानी से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल हुई जलमग्न, कई घरों में घुसा नहर का पानी

अमेठी : नहर विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई जहाँ देर रात नहर की पटरी कटने से सैकड़ो बीघा गेहू की फसल जलमग्न हो गई. इसके साथ ही  कई घरों में पानी घुस गया. ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी नहर विभाग को दी गई, जिसके बाद आज दोपहर मौके पर पहुँची नहर विभाग की टीम ने कटान को ठीक किया जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. अभी भी गांव के मुख्य मार्ग पर पानी बह रहा है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के गुन्नौर उमा मिश्र गांव का है, जहाँ देर रात कादुनाला को जाने वाली छोटी माइनर कट गई.नहर कटने से सैकड़ो बीघा गेहू की फसल जलमग्न हो गई इसके साथ ही नहर का पानी गांव में घुसने लगा, जिससे कई घर पानी की चपेट में आ गए.

सुबह ग्रामीणों को जब नहर कटने की जानकारी मिली तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.ग्रामीणों ने तत्काल मदद के लिए नहर विभाग के अधिकारियों को फोन किया लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा फोन नही उठाया गया.ग्राम प्रधान और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के काफी प्रयास के बाद नहर विभाग के अधिकारियों ने फोन उठाया जिसके बाद नहर विभाग की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुँची और घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद कटान को ठीक किया.

 

जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.गांव में अभी भी तेज रफ्तार में पानी बह रहा है और गांव की मुख्य सड़क पानी मे डूबी हुई है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.वहीं गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य शिवलाली ने कहा कि देर रात करीब 2 बजे नहर कटी जिससे कई बीघा फसल जलमग्न हो गई और कई घरों में पानी घुस गया. काफी प्रयास के बाद आज दोपहर नहर विभाग की टीम आई कटान को ठीक किया.

Advertisements