उत्तर प्रदेश: कार और बाइक में हुई टक्कर, अनियंत्रित होकर बाइक बिजली के खंभे से टकराई, दो युवक हुए गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के इकौना पयागपुर मार्ग पर एक सड़क हादसा हो गया, एक तेज रफ्तार मारुति कार ने बाइक में टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बिजली के खंभे से जा टकराई. इस दौरान बाइक पर बैठे तीन युवक घायल हो गए जिसमें दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है दोनों का इलाज बहराइच ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है.

Advertisement

पूरा मामला श्रावस्ती जनपद के इकौना पयागपुर मार्ग का है जहां पर बाइक सवार पयागपुर थाना क्षेत्र के पंडरी गांव निवासी अमित कुमार वर्मा, शिवकुमार वर्मा और संदीप कुमार वर्मा इकौना की तरफ से वापस रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार मारुति कार ने उनको टक्कर मार दी जिसके चलते बाइक अनियंत्रित होकर पास में ही खड़े बिजली के खंभे से जा टकराई.

स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के पश्चात अमित और शिवम की हालत गंभीर देखते हुए बहराइच ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गए. हादसे में बिजली का खंबा भी टूट कर लटक गया.

Advertisements