Vayam Bharat

UP: पीलीभीत में पेड़ से टकराकर खाई में गिरी कार, हादसे में 5 की मौत, 6 घायल

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ जा टकराकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में कुल 11 लोग सवार थे, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गई है और 6 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कार में सवार लोग एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे. सभी कार सवार उत्तराखंड के रहने वाले थे. हादसे की जानकारी के बाद पीलीभीत के न्यूरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कार को खाई से बाहर निकाला गया. इस दौरान जेसीबी की भी मदद लेनी पड़ी.

कार काटकर निकाले गए लोग

हादसे की सूचना मिलते ही न्यूरिया थाना पुलिस पहुंच गई. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. कार काटकर सभी को बाहर निकाला गया. घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया. यहां छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं घायलों की हालत गंभीर बताई गई है.

पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडे ने बताया कि उत्तराखंड के खटीमा निवासी कार सवार लोग यहां बरात में आए थे. कार में 11 लोग सवार थे. पीलीभीत से जाते वक्त इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे में छह लोगों की मौत हुई है. चार लोग घायल हुए हैं. इनका उपचार किया जा रहा है. घटना की जांच कराई जा रही है.

Advertisements