सुल्तानपुर: वाराणसी-सुल्तानपुर फोरलेन हाइवे पर भदैया गांव के पास रविवार दोपहर कार ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए.
लंभुआ थाने के भदैया गांव के निवासी नंदलाल धुरिया (45) अपनी पत्नी प्रमिला धुरिया के साथ बाइक से लंभुआ जा रहे थे। भदैया के बजरंग ढाबा के पास हाइवे के अवैध कट पर पहुंचते ही पीछे से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी.
दंपति जियो पेट्रोल टंकी के समीप धनूपुर जाने वाली सड़क के सामने फोरलेन के अवैध कट को पार कर रहे थे। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों घायलों को लंभुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्रमिला को मृत घोषित कर दिया। नंदलाल का इलाज जारी है.
सूचना मिलते ही लंभुआ पुलिस मौके पर पहुंची, लंभुआ कोतवाल अखंडदेव मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुटी है.