Uttar Pradesh: बरेली टोल प्लाजा पर कार का उत्पात: बैरियर तोड़ा, कर्मचारियों से भी की झड़प

बरेली की बहेड़ी तहसील स्थित मुड़िया टोल प्लाजा पर एक बार फिर दबंगई का मामला सामने आया है. उत्तराखंड की एक बिना नंबर वाली गाड़ी ने टोल देने से मना कर दिया. बैरियर तोड़कर भागने पर टोल कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया इसके बावजूद कार सवार बैरियर को टक्कर मारते हुए फरार हो गया.

Advertisement

ये पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. जानकारी के अनुसार इससे पहले भी दबंगों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी जिसके संबंध में टोल कर्मियों की ओर से कई युवकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई  थी

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्दी ही कार सवार को गिरफ्तार कर लिया  जाएगा. इस घटना से टोल प्लाजा की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements