Uttar Pradesh: दुकान के बाहर से दिनदहाड़े कार चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद में नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है दरअसल वीरपुर चौराहे पर स्थित एक सरिया सीमेंट की दुकान के बाहर से चोर कार को लेकर फरार हो गए दुकान के मलिक मोहम्मद जसीम ने बताया कि दुकान बंद कर वह घर जाने लगे तब उन्होंने देखा की दुकान के बाहर खड़ी उनकी क्रेटा कार गायब थी.

Advertisement

हैरानी की बात यह है की चाबी भी उनके पास ही मौजूद थी कार गायब होने की घटना से मौके पर हड़कंप मच गया आसपास मौजूद ग्रामीणों ओर जसीम के द्वारा सूचना पुलिस को दी गई

जसीम मूल रूप से बहराइच के मझवा बनकट के रहने वाले हैं वह काफी समय से बीरपुर चौराहे पर जसीम ट्रेडर्स के नाम से सरिया सीमेंट की दुकान चलाते हैं, बताया जा रहा है कि, यह कार उनके रिश्तेदार की थी जसीम अपनी गाड़ी गैराज में रिपेयर के लिए देकर रिश्तेदार की कार चला रहे थे वहीं इस दौरान घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है फुटेज में साफ-साफ दिख रहा है कि कुछ लोग पहले दुकान के ठीक बगल में गाड़ी को धीरे-धीरे पीछे की ओर ले जाते हैं फिर गाड़ी को सीधा करके फरार हो जाते हैं चोरी हुई गाड़ी का नंबर यूपी 32 LJ 7490 है.

वही पीड़ित ने नवीन मॉडर्न थाने में शिकायत दर्ज कराई है फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.

Advertisements