Uttar Pradesh: होमगार्ड को कार ने कुचलने की कोशिश, बोनट पर होमगार्ड को लटकाकर चार किलोमीटर तक घुमाता रहा कार चालक

Uttar Pradesh: बरेली शहर में कार सवार की दिल दहला देने वाली दबंगई सामने आई है. ट्रैफिक चेकिंग के दौरान कार सवार ने होमगार्ड को टक्कर मार दी. जिससे वह कार के बोनट पर लटक गया इसके बाद भी कार चालक ने कार नहीं रोकी और 4 किलोमीटर तक उसे बोनट पर घुमाता रहा.

Advertisement1

बरेली के चौपला चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस और होमगार्ड वनवे चेकिंग कर रहे थे तभी एक कार गलत दिशा से आई टीएसआई ने उसे रोकने का इशारा किया लेकिन कार सवार ने रफ्तार बढ़ा दी होमगार्ड अजीत कुमार ने सामने आकर रोकने की कोशिश की लेकिन कार ने उसे कुचलने का प्रयास किया जान बचाने के लिए होमगार्ड बोनट पर चढ़ गया बोनट पर लटके होमगार्ड को लेकर कार चालक सौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से शहर की सड़कों पर दौड़ता रास्ते में होमगार्ड मदद मांगता रहा लेकिन कार सवार ने कार नहीं रोकी पूरे 15 मिनट तक होमगार्ड की जान हवा में झूलती रही घटना के दौरान वायरलेस सेट पर कोतवाली और सुभाष नगर थाने को सूचना दी गई लेकिन दोनों थाने की पुलिस समय पर मौके पर नहीं पहुंची ट्रैफिक पुलिस के जवान ही कार के पीछे भागते रहे आखिरकार कार चालक मिशन कंपाउंड के पास पहुंचा और होमगार्ड को धक्का देकर फरार हो गया.

ट्रैफिक पुलिस ने मोबाइल में रिकॉर्ड की घटना

घटना का वीडियो ट्रैफिक पुलिस ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया फुटेज में देखा जा रहा है कि किस तरह कार सवार बेखबर होकर बोनट पर लटके होमगार्ड के साथ कार दौड़ा रहा है इससे जिले की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया कार चालक ने चौपला पुल से बदायूं रोड होते हुए गन्ना मिल फिर चौपला पु होकर शहर में जाकर रुका ट्रैफिक पुलिस ने कई बार घेरने की कोशिश की लेकिन हर बार वह बच निकला और आखिरकार मिशन कंपाउंड के पास होमगार्ड को गिराकर मौके से फरार हो गया.

होमगार्ड का दर्द मौत को इतने करीब से नहीं देखा

घटना के बाद सहमा हुए होमगार्ड अजीत कुमार ने कहा कि आज मौत को बहुत करीब से देखा है जब मैं बोनट में लटका हुआ था तो मुझे लगा अब जान नहीं बचेगी नीचे गिरता तो सीधे कार के नीचे आ जाता वह दिन नहीं वह दिन नहीं मेरी जिंदगी की सबसे डरावनी रात थी.

Advertisements
Advertisement