उत्तर प्रदेश: हिंदू लड़की का धर्मांतारण कर निकाह कराने के छः आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से धर्मांतरण का एक और मामला सामने आया है जंहा मुस्लिम समुदाय के युवक नदीम पर आरोप है कि, उसने मुंबई से हिंदू लड़की को अपनर प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण कराने के बाद मौसमी से अनाया फातिमा बना दिया. भनक लगते ही युवक के खिलाफ हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने एक महिला समेत 6 आरोपियों पर धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है, मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई गांव का है.

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई गांव का रहने वाला नदीम मुंबई में रहता था, बजरंगदल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि, सात दिन पहले मुंबई के घाटकोपर की रहने वाली मौसमी हजारिका नाम की एक हिंदू लड़की को प्यार के जाल में फंसाकर उसका ब्रेनवाश किया, इसके बाद धर्मांतरण कराने के बाद मुंबई में ही मौलाना मोहम्मद इस्लाम सहित छह लोगों के सहयोग से जबरन निकाह कर लिया, निकाह के बाद युवती को फतेहपुर में अपने गांव ले लाया। जैसे ही इस बात की जानकारी हिंदू संगठनों को मिली तो हिंदुवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मामले की पुलिस से शिकायत की। गंभीर मामले में आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर जमकर प्रदर्शन भी किया, इस दौरान संगठन के लोगों ने थाने का घेराव करते हुए आरोपी पर तुरंत कार्रवाई किए जाने की मांग की.

हिंदुवादी संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ धर्मांतरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी, एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी नदीम के साथ निकाह कराने वाले मौलाना मोहम्मद इस्लाम, नोटरी वकील बीपी शर्मा, पवार चंद्रकांत, नसरीन बानो और मोहम्मद कादिर के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, युवक और युवती दोनों बालिग हैं। मुंबई में ही शादी की है, दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे है। जांच के बाद मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

 

 

 

 

Advertisements
Advertisement