उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक महिला के साथ हुई अभद्रता का मामला सामने आया है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है बताया जा रहा है की, वीडियो भिनगा कोतवाली क्षेत्र की आनंदी पुरवा गांव का है जहां एक युवक ने महिला के बाल पड़कर उसे सड़क पर घसीटा इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि, आरोपी युवक महिला के बाल पकड़ कर उसे सड़क पर घसीट रहा है और पटक रहा है घटना के दौरान मौके पर मौजूद कुछ महिलाएं पीड़िता को युवक के पकड़ से छुड़ा भी रही है.
महिला के साथ इस तरीके का व्यवहार क्यों किया?
वायरल वीडियो में आसपास कहीं अन्य लोग भी मौजूद देखे जा सकते हैं यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वायरल हुआ है. वहीं वीडियो की सूचना मिलते ही श्रावस्ती पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है पुलिस ने बताया कि, कोतवाली भिनगा में मामला दर्ज कर लिया गया है पुलिस ने बताया कि, संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो रहा है की वीडियो किस तारीख का है साथ ही यह भी नहीं पता चल पाया है कि, आरोपी युवक ने महिला के साथ इस तरीके का व्यवहार क्यों किया है.
हालांकि सोशल मीडिया पर महिला के साथ हो रहे इस व्यवहार पर लोग अलग-अलग तरीके के कमेंट कर रहे हैं और आरोपी युवक पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं.