श्योपुर के विजयपुर में एक हड़ताल खत्म नहीं करवा सकी प्रशासन, दूसरी हड़ताल शुरू हुई, कलेक्टर से भी पूर्व में लगाई थी गुहार

Madhya Pradesh: विजयपुर नगर में नगर परिषद प्रशासन के उदासीन रवैए से नाराज महिलाओं पुरुषों और ननिहाल बच्चों ने 6 दिन पहले हड़ताल शुरू की. जो सोमवार को भी जारी बनी हुई है. स्थानीय लोगों की मांग है कि नगर परिषद द्वारा लोगों की मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान आकर्षण नहीं कर रही है.लोग पानी, बिजली, कीचड़ और अन्य परेशानियों का सामना कर रहे है. फिर भी नगर परिषद के अध्यक्ष और सीएमओ उनकी समस्या को सुनना तो दूर उनकी उचित मांगों पर ध्यान तक नहीं दे रही है.प्रशासन के अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं कि मैने उनको निर्देश दे दिए हैं पंरतु मौके पर पहुंचकर किसी ने धरना दे रहे लोगों की समस्या को सुना तक नहीं है.

एक हड़ताल खत्म हुई नहीं दूसरी हड़ताल शुरू हुई 

एक हड़ताल तो प्रशासन खत्म नहीं कर पाई बही दूसरी ओर सोमवार को विजयपुर नगर के लोगों ने विजयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थित हनुमान मंदिर पर हड़ताल शुरू कर दी. यह हड़ताल सिविल अस्पताल को पुराने अस्पताल में बनाए जाने की मांग को लेकर किया गया है. लोगों का आरोप है कि विजयपुर में बन रहे 100 बिस्तरीय अस्पताल को पुराने अस्पताल भवन से बहुत दूर बनाया जा रहा है.जो लोगों के लिए मुसीबत खड़ी करने के अलावा कुछ नहीं है. लोगों ने बताया कि यह सिविल अस्पताल पुराने भवन में बनाया जाए जिससे नगर का विकास भी होगा.और लोगों की परेशानी काफी हद तक खत्म होगी.

प्रशासन के अधिकारी ऑफिस में ले रहे एयर कंडीशनर की हवा, जनता बेहाल 

लोगों का आरोप है कि बीते दिनों विजयपुर जनपद पंचायत में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था. जिसमें स्थानीय लोगों ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर ज्ञापन दिया और मांग की कि समस्या का निराकरण नहीं होगा तो बह धरना प्रदर्शन करेंगे, कलेक्टर अर्पित वर्मा ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया या फिर उनके निर्देशों का पालन स्थानीय प्रशासन ने नहीं किया यह तो पता लगाया जाएगा पंरतु समस्या से परेशान लोग 6 दिन से इस परेशानी से जूझ रहे हैं पंरतु प्रशासन के अधिकारी धरना दे रहे लोगों की समस्या पर ध्यान आकर्षण नहीं कर रही है.

इस संबंध में विजयपुर एसडीएम अभिषेक मिश्रा को कॉल कर जानकारी लेनी चाही पंरतु उनका कॉल नहीं लगा.

 

Advertisements