अमेठी: जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पालपुर कस्बे में धर्म परिवर्तन कराने का बड़ा मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने जामो रोड स्थित एक मकान में छापा मारा, जहां से सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों को पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से ईसाई मिशनरी से जुड़ी एक महिला समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही मकान से भारी मात्रा में धर्म परिवर्तन संबंधी पुस्तकें, दस्तावेज और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है.
स्थानीय लोगों को थी शक, पुलिस को दी गई सूचना
जानकारी के मुताबिक, कस्बे के जामो रोड स्थित एक मकान में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। स्थानीय लोगों को जब इस पर संदेह हुआ तो उन्होंने खुद इसकी जांच-पड़ताल शुरू की. आखिरकार जब पुख्ता सबूत मिले, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा और बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत में लिया.
प्रार्थना सभा के नाम पर चल रहा था धर्मांतरण?
मौके पर मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि मकान के अंदर यीशु की प्रार्थना सभा चल रही थी। वहीं, स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप कुमार दीक्षित का कहना है कि एक सप्ताह पहले उन्हें इस संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिली थी.जब उन्होंने अपनी ओर से जांच की तो पता चला कि यहां गरीब तबके के लोगों को पैसे और अन्य लालच देकर बुलाया जाता था और उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता था.
गाड़ियों समेत कई संदिग्ध वस्तुएं जब्त
पुलिस ने छापेमारी के दौरान मकान से बड़ी संख्या में ईसाई धर्म से संबंधित पुस्तकें, दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त की है. मौके पर एक कार समेत कई अन्य गाड़ियां भी खड़ी मिलीं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है.
प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने प्रार्थना सभा में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि यदि धर्म परिवर्तन कराने की पुष्टि होती है, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.