लखीमपुर खीरी: कस्बा नीमगांव में शनिवार को एक फल विक्रेता और दूसरे समुदाय के व्यक्ति के बीच किसी बात पर विवाद हो गया, इसके बाद हालात इस कदर बिगड़े कि पुलिस की मौजूदगी में ही लाठी डंडे और ईंट पत्थर चल गए, इसमें कई लोग घायल हो गए। कुछ दुकानें भी तोड़ी गई हैं। रविवार को थाने पहुंचें एसपी संकल्प शर्मा ने जाँच के बाद तीन दरोगाओ को सस्पेंड कर अन्य कई सिपाहियों की जाँच बैठा दीं है.
ये हुई थी घटना
कस्बा नीमगांव में शनिवार शाम थाने से कुछ दूर चौराहे पर एक समुदाय के फल विक्रेता का दूसरे समुदाय के युवक से किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले। इसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए। बवाल के दौरान दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई.
इस दौरान चौराहे पर कुछ पुलिस कर्मी मौजूद थे, लेकिन वे मूकदर्शक बने रहे, बवाल बढ़ता देख दोनों समुदायों के लोग एकत्र होने लगे। इसी बीच सूचना पाकर सीओ मितौली शमशेर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ कस्बे में पैदल गश्त की। इसके बाद फिलहाल मामला शांत हो गया है। हालांकि तनाव को देखते हुए कस्बे में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
मौके पर मौजूद तीन दरोगाओ को एसपी ने किया सस्पेंड
नीमगांव कस्बे में जिस समय दो समुदायों के बीच मारपीट हुई थी उस समय वहां पर पुलिस भी मौजूद थी। लेकिन पुलिस ने कोई उचित एक्सन नहीं लिया, रविवार की को एसपी खीरी संकल्प शर्मा थाने पहुंचकर जांच किया, रविवार की देर शाम को ड्यूटी में लापरवाही के चलते नीमगांव थाने में तैनात एसएस आई शशिकांत दुबे, एसआई ओमवीर एवं एसआई वेद प्रकाश को सस्पेंड कर दिया है, हल्का के सिपाही समेत कई की जांच शुरू कर दी गई है.