Uttar Pradesh: चंदौली पुलिस ने दो वांछित वारंटियों को किया गिरफ्तार

चंदौली: अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान में चंदौली पुलिस को एक और सफलता मिली है. पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के मार्गदर्शन और प्रभारी निरीक्षक बबुरी मुकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में बबुरी पुलिस ने दो वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

थाना बबुरी क्षेत्र के ग्राम सिरकुटिया में दबिश के दौरान पुलिस ने मुकदमा संख्या 986/19 धारा 323, 504, 325 के अभियुक्त बृजेश सिंह और एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया. यह दोनों अभियुक्त लंबे समय से फरार थे और इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई लंबित थी. पुलिस को इनकी तलाश में काफी समय से मशक्कत करनी पड़ी थी.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बबुरी पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई और कुशल रणनीति की सराहना करते हुए इसे कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम बताया है.

आमजन से अपील की गई है कि, किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाज में शांति और सुरक्षा कायम रखी जा सके.

Advertisements