Uttar Pradesh: जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 किलोग्राम गौवंशीय मांस, मांस अवशेष, एक तराजू, बाट, लकड़ी का गुटका, चाकू व पशु वध करने के अन्य उपकरणों सहित एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम खेड़की थाना चांदपुर निवासी महजबी पत्नी मौ0 यूसुफ के घर पर अवैध रूप से गौवंशीय मांस रखा गया है.
इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वहां छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में गौमांस बरामद हुआ.साथ ही तराजू, बाट और वध के उपकरण भी मौके से बरामद किए गए। मामले में थाना चांदपुर पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है.
पूछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि उसके साथी गण माजिद उर्फ भूरा व उसका भाई साजिद पुत्रगण नसीम निवासी ग्राम मसीत थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर अपने क्षेत्र में घुमंतु गोवंशीय पशु को काटते हैं व उक्त मांस को बेचने के लिए अभियुक्ता को लाकर देते हैं.
बीती रात्रि में भी वहीं उक्त गोवंशीय मांस को बेचने के लिए अभियुक्ता को देकर गए हैं। अभियुक्त गण माजिद उर्फ भूरा व साजिद पुत्रगण नसीम निवासी ग्राम मसीत थाना हीमपुर दीपा जनपद बिजनौर की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया है.