Uttar Pradesh: थाना चांदपुर पुलिस ने चोरी के मामले में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल व सिलेंडर बरामद

 

Advertisement

Uttar Pradesh: बिजनौर जनपद के थाना चांदपुर क्षेत्र में चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों आदित्य पुत्र श्यामू सिंह निवासी होली चौक, ग्राम स्याऊ, थाना चांदपुर, और नरेंद्र पुत्र सुरेश निवासी ग्राम सुजमना, थाना बछरायूं, जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया है.

वादी श्री विजय निवासी ग्राम अकबरपुर झोझा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर, दिनांक 25 फरवरी 2025 को उनकी मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला दर्ज किया गया था। वहीं, वादी नारायण सिंह निवासी ग्राम सुंदरा ने अपने घर से नगदी, आभूषण और सिलेंडर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर 18 मार्च 2025 को मुकदमा पंजीकृत किया गया.

पुलिस जांच में सामने आया कि, अभियुक्तों के कब्जे से एक इंडियन गैस सिलेंडर और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्त नरेंद्र ने स्वीकार किया कि उसने पहले भी दो मोटरसाइकिल और एक सिलेंडर चोरी किया था, जिसे उसने साथी अभियुक्त आदित्य को दे दिया था. बरामद मोटरसाइकिल की जांच में पाया गया कि वह योगेश कुमार निवासी ग्राम अकबरपुर देवमल, नहटौर जनपद बिजनौर के नाम पंजीकृत है और इस संबंध में थाना हल्दौर में पूर्व से ही मुकदमा दर्ज है.

वीडियो फुटेज और साक्ष्य संकलन के आधार पर पुलिस ने पुष्टि की कि ग्राम सुंदरा की घटना में केवल सिलेंडर चोरी हुआ था और नगदी व आभूषण चोरी नहीं हुए थे. इस मामले में चोरी गए सामान का शत-प्रतिशत बरामद कर लिया गया है। थाना चांदपुर पुलिस ने इस संबंध में प्रेस नोट जारी कर शनिवार को पौने छ बजे जानकारी दी है.

Advertisements