Uttar Pradesh: उद्घाटन पर हुआ बवाल, डीएम ऑफिस में धरने पर महिलाओं के साथ बैठी महिला ग्राम प्रधान

यूपी के फ़तेहपुर जिले के कलेक्ट्रेट DM आफिस में घनसिंहपुर ग्रामप्रधान सुनीता यादव ने महिलाओं के साथ कलेक्ट्रेट में धरना देकर विधायक और उसके समर्थकों पर उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाया और गाजीपुर थाने की पुलिस पर विधायक के इशारे में पीड़ितों पर ही मुकदमा दर्ज किए जाने का आरोप लगाया.

DM आफिस के अंदर ही फर्स में सभी महिलाएं बैठकर न्याय की मांग करने लगी। 3 घंटे से धरना देकर महिलाओ ने अयाह शाह विधायक पर उत्पीड़न किये जाने का आरोप लगाया है। महिला ग्रामप्रधान सुनीता यादव ने कहा कि विधायक विकास गुप्ता के गुर्गों ने पंचायत भवन में लाइब्रेरी का शिलापट तोड़कर विधायक का शिलापट लगा दिया। जबकि ग्रामप्रधान निधि से लाइब्रेरी बनाई गई है.

CDO और सचिव के आदेश के बाद ही जिलापंचायत सदस्य ने लाइब्रेरी का उद्घाटन किया, इसी बात से नाराज विधायक ने अपने गुर्गों को भेजकर पंचयतभावन लाइब्रेरी में तोड़फोड़ किया और अपना शिलापट लगवा दिया और इसकी शिकायत थाने करने गए तो पुलिस ने पीड़ितों को ही थाने में बैठलकर मारपीट कर अपमानित किया और विधायक के दबाव में पुलिस ने आरोपियों को छोड़ दिया इस लिए हम लोग न्याय मांगने के लिए DM साहब के पास आये हैं वंही CDO पवन कुमार मीणा ने कहा कुछ ग्रामीण महिलाएं आयी हैं उस मामले की जांच कराई जा रही है उद्घाटन का मामला है आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.

 

Advertisements
Advertisement