Uttar Pradesh: मरीज की मौत के बाद अस्पताल में बवाल: अस्पताल प्रबंधक ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी

Uttar Pradesh: बरेली शहर स्थित भास्कर अस्पताल में उसे समय अफरा तफरी मच गई जब एक सड़क दुर्घटना पर घायल मरीज की मौत के बाद नाराज परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर हमला कर दिया पूरा मामला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया ,अस्पताल के प्रबंधक ने मामले की पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है ।पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल 2025 को सुबह करीब दस बजे मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव एक गांव निवासी रिजवान सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था ।घायल को इलाज के लिएभास्कर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने रिजवान की हालत को नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद उसको राम मूर्ति अस्पताल रेफर कर दिया परिजन जब रिजवान को लेकर हायर सेंटर जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजनो ने शव को वापस अस्पताल लाकर हंगामा शुरू कर दिया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया.

आरोप है कि गुस्से में मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधक विनोद कुमार पर हमला कर दिया मारपीट के दौरान आरोपियों ने प्रबंधक को जान से मारने की धमकी दी। हालत को बिगड़ता देख अस्पताल के कर्मचारी चंद्रपाल ,संतोष कनौजिया ,मनोज और महेश ने बीच बचाव कर किसी तरह प्रबंधक को बचाया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस के आने से पहले आरोपी फरार हो गए.

अस्पताल प्रबंधक विनोद कुमार ने इज्जत नगर थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है,  अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि डॉक्टरों ने समय पर गंभीर मरीज को उचित सलाह दी और तुरंत रेफर किया इसके बावजूद इस तरह का हंगामा चिकित्सा सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है। अब सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान कर कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisements