Uttar Pradesh: सपा के पोस्टर पर बवाल: भाजपा का प्रदर्शन, अंबेडकर की आधी तस्वीर के साथ अखिलेश का फोटो लगाने पर हंगामा

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए गए एक विवादित पोस्टर को लेकर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. विवाद का कारण सपा कार्यालय के सामने लगाया गया एक पोस्टर है. इस पोस्टर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर को आधा काटकर उसके साथ अखिलेश यादव का चेहरा जोड़ा गया है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी ने इस होर्डिंग के माध्यम से बाबा साहेब और उनके अनुयायियों का अपमान किया- सुशील त्रिपाठी

भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के सामने एकत्रित हुए. सभी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकाला और ‘बाबा साहेब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’ के नारे लगाए. सुशील त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी ने इस होर्डिंग के माध्यम से बाबा साहेब और उनके अनुयायियों का अपमान किया है.

भाजपा के कई नेताओं ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस कदम की निंदा की है.

Advertisements