मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोमवार को लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य विशाल सिंह चंचल की मौजूदगी में जनपद गाजीपुर में हुई. दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मृतक सियाराम उपाध्याय के पिता एवं भाई ने मुलाकात की. एक बयान में मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि मुख्यमंत्री की संवेदना शोक संतप्त परिजनों के साथ है. घटना की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. SIT की रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन मिला.
इस मुलाकात के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिजनों को उचित और न्यायिक कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री कार्यालय से ये भी आश्वासन दिया जा चुका है कि सीएम योगी की संवेदना शोक संतप्त परिवार के साथ हैं.
सीएम योगी के आदेश के बाद इस मामले को लेकर SIT का गठन किया गया है. जिसके बाद SIT मामले की जांच में पूरी निष्पक्षता के साथ जुट गई है और परिजनों को आश्वस्त किया गया है कि SIT की रिपोर्ट आने के बाद उस रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल गाजीपुर जिले के नोनहरा थाना क्षेत्र के गठिया गांव में मंगलवार (9 सितंबर) को बिजली के खंभे लगाने को लेकर विरोध में ग्रामीणों और BJP कार्यकर्ताओं ने नोनहरा थाने पर धरना देना शुरू किया था. इस धरने में उन्होंने आरोप लगाया था कि बिना सहमति के खंभे लगाए जा रहे थे.
धरने में करीब 40-50 लोग शामिल थे, जिनमें दिव्यांग BJP कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय उर्फ जोखू (निवासी रुकुंदीपुर) भी थे. रात करीब 1:30 बजे पुलिस ने थाने की लाइट बंद कर दी और अचानक लाठीचार्ज शुरू कर दिया, लाठीचार्ज के बाद भाग न पाने की वजह से दिव्यांग सियाराम की मौत हो गई.