Uttar Pradesh: ई-रिक्शा के नीचे दबकर मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बस्ती: छावनी थाना क्षेत्र के पूरे हिंदू गांव के पास फोरलेन पर सड़क पार करते समय अनियंत्रित ई रिक्शा के नीचे दबकर किशोरी की मौत हो गई। घटना शनिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे की है, सूचना बाद मौके पर पहुंची छावनी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

जानकारी के अनुसार छावनी थाना क्षेत्र के पूरे हिंदू गांव निवासी दिव्यांशी (5) पुत्री अमरनाथ प्रजापति अपनी मां के साथ बाजार से सामान खरीदने आ रही थी, अयोध्या- बस्ती फोरलेन पर पूरे हिन्दू गांव के सामने सड़क पार कर दूसरी लेन में जाते समय एक ई रिक्शा अनियंत्रित होकर उसके ऊपर पलट गया.

ई रिक्शा के नीचे दबकर वह गंभीर रूप् से घायल हो गई।मौके पर जुटे ग्रामीणों ने ई रिक्शा हटाकर जब तक उसे बाहर निकाला उसकी मौत हो गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.

Advertisements
Advertisement