Uttar Pradesh: अमेठी बरसात के मौसम में जहरीले जंतुओं का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के गुनैया गांव में एक दर्दनाक हादसे में पांच वर्षीय मासूम की जान चली गई. घर में खेल रहे राज (पुत्र पप्पू) को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया. बारिश के चलते घर के भीतर घुसे जंतु ने कब मासूम को शिकार बना लिया, किसी को पता ही नहीं चला.
बच्चे की हालत बिगड़ती देख परिजन उसे तत्काल मुसाफिरखाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने राज को मृत घोषित कर दिया.
शव गांव पहुंचा, तो परिजनों के क्रंदन से माहौल बेहद गमगीन हो गया. परिवार ने गमगीन माहौल में बालक का अंतिम संस्कार कर दिया.
गांव के लोगों ने बरसात में बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन से जहरीले जीव-जंतुओं के प्रति जागरूकता अभियान चलाने और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है.