Uttar Pradesh: वैवाहिक समारोह से लापता हुआ बच्चा, पुलिस 24 घंटे से कर रही है तलाश, नही लग रहा है सुराग

अमेठी में वैवाहिक समारोह में शामिल होने ननिहाल आया एक 4 वर्षीय बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।बच्चे के लापता होते ही परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन उसका कहीं पता ना चला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करते हुए बच्चे की तलाश शुरू की लेकिन करीब 24 घंटे का समय बीत गया है लेकिन अभी तक बच्चे का सुराग नहीं लग सका है।बच्चे के साथ किसी अनहोनी के डर से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के ककवा बाजार का है जहां बाजार में टिकिया समोसा की दुकान लगाने वाले राजाराम अग्रहरि के भाई की तीन दिन पहले शादी थी. शादी के बाद घर के पास ही रविवार को प्रीतिभोज का कार्यक्रम रखा गया था।प्रीति भोज में शामिल होने राजराम का का साला दीपक अग्रहरि निवासी अरखा ऊंचाहार जिला रायबरेली अपनी पत्नी प्रीति और चार वर्षीय बेटे प्रिंस के साथ ककवा आया हुआ था. शाम करीब साढ़े पांच बजे प्रिंस अचानक कार्यक्रम से कही गायब हो गया. प्रिंस के गायब होते ही परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं।पता न चल सका जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करते हुए बच्चे की तलाश शुरू कर दी लेकिन करीब 24 घण्टे बाद भी उसका कही पता नही चल सका है।घटनास्थल पर पुलिस को तैनात किया गया जबकि अमेठी एसएचओ बृजेश सिंह लगतार बच्चे की तलाश में आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।पुलिस द्वारा लगातार संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है लेकिन पुलिस का प्रयास रंग लाता नही दिखाई दे रहा है.

बेसुध पड़ी माँ

बेटे के लापता होने के बाद से माँ प्रीति का रो रो कर बुरा हाल है और वो बेसुध पड़ी हुई है. पिता दीपक अग्रहरि भी बात करने की स्थिति में नही है।मामा राजराम का कहना है कि उनके यहां प्रीतिभोज का कार्यक्रम था।भांजा कार्यक्रम में ही मौजूद था लेकिन अचानक वो गायब हो गया. पुलिस ने रात भर गांव के सभी घरों में बक्सा बेड सब कुछ खुलवाकर चेक किया लेकिन बच्चे का पता नही चल सका है.

पिता दीपक ने कहा कि बच्चे के साथ नाश्ता करने गया।नाश्ता करने के कुछ देर बात बच्चा अचानक लापता हो गया।बच्चे की लगातार तलाश की जा रही है लेकिन उसका कही पता नही चल सका है.

Advertisements