Uttar Pradesh: “सिगरेट बना विवाद की चिंगारी: सपा कार्यालय पर मारपीट, भाजपा का हमला तेज”

अयोध्या: समाजवादी पार्टी का अयोध्या जिला कार्यालय उस समय विवाद का केंद्र बन गया जब सिगरेट पीने को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी से शुरू हुआ मामला मारपीट तक पहुंच गया. घटना के बाद भाजपा ने सपा पर तीखा तंज कसा है और इसे पार्टी के “असली चेहरे” का प्रमाण बताया है.

घटना मंगलवार को तब हुई जब सपा कार्यालय से कुछ दूरी पर एक युवक अमान सिगरेट पी रहा था। अमान का आरोप है कि सपा के एक वरिष्ठ नेता और उनके ड्राइवर गुलशन यादव ने पहले उससे सिगरेट पीने को लेकर विवाद किया और फिर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की. अमान ने आरोप लगाया कि इस दौरान उसे गालियां भी दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई.

सूचना मिलते ही कोतवाली नगर की पुलिस मौके पर पहुंची और सपा कार्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. इस बीच समाजवादी पार्टी के कई स्थानीय नेता भी वहां पहुंचे और मामले को शांत कराने का प्रयास किया.

इस विवाद पर भारतीय जनता पार्टी ने सपा पर जमकर निशाना साधा। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय ‘बादल’ ने कहा, “यह समाजवादी पार्टी का असली चेहरा है। अब यह पार्टी गुंडों और माफियाओं की शरणस्थली बन चुकी है.”

वहीं सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने मामले को सुलझा लेने की बात कही. उन्होंने बताया कि कुछ युवक कार्यालय परिसर के बाहर सिगरेट पी रहे थे, जिन्हें मना करने पर कहासुनी हुई. पारसनाथ यादव ने कहा कि, “फिलहाल दोनों पक्षों में समझौता हो गया है और कोई गंभीर मामला नहीं है.”

नगर कोतवाल अश्वनी पांडेय ने भी पुष्टि की कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं मिली है और आपसी सहमति से विवाद को समाप्त कर लिया गया है. हालांकि, इस घटनाक्रम के बाद समाजवादी पार्टी के अंदर माहौल गर्मा गया है और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच अंदरूनी खींचतान की चर्चा भी तेज हो गई है.

 

 

Advertisements
Advertisement