Uttar Pradesh: बिजनौर में दो गुटों में भिड़ंत, फायरिंग में निर्दोष युवक घायल

 

Advertisement

बिजनौर: शहर कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर रोड पर कृष्णा कॉलेज के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो गुटों के बीच झगड़े के दौरान फायरिंग हो गई। इस फायरिंग की चपेट में एक निर्दोष युवक रितिक आ गया, जो पास की दुकान पर मोबाइल रिचार्ज कराने गया था। गोली युवक के पैर में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो गुटों में किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो जल्द ही मारपीट और फायरिंग में तब्दील हो गई। इसी दौरान रितिक नाम का युवक दुकान के बाहर खड़ा था, जो फायरिंग की चपेट में आ गया। गोली लगने के बाद युवक मौके पर ही गिर पड़ा.

स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल रितिक को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

Advertisements