Vayam Bharat

Uttar Pradesh: संभल में हुई हिंसा में फरार आरोपियों के करीबियों पर रखी जा रही नजर, 200 से अधिक कॉल डिटेल निकाली गई

मुरादाबाद: संभल 24 नवंबर को संभाल में होई हिंसा के फरार आरोपी पर शिकंजा शुरू कर दिया, आरोपी के नजदीकियों पर लगातार नजर राखी जा रही है, उनकी कॉल फोन के साथ उनके अकाउंट पर भी पुलिस की तिरछी नजर कम कर रही है , इसको लेकर पुलिस की कई टीम में दूसरे राज्यों में भी काम कर रही है इस हिंसा में पांच लोगों की जान चली गई थी. हिंसा को लेकर पुलिस ने अब तक 12 एफआईआर दर्ज की हैं. पुलिस ने इस मामले में तीन महिला समेत 41 आरोपी को जेल भेज दिए टीम फरार आरोपियों की तलाश में यूपी के अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और बिहार तक दबिश दे रही हैं.

पुलिस टीम ने इस घटना में आरोपियों के 200 से ज्यादा करीबी और संपर्क में रहने वाले लोगों के मोबाइल का सीडीआर निकलवाया है. जिससे पता चल सके कि यह लोग कहां बातचीत कर रहे हैं. साथ ही उनके बैंक खातों के बारे में भी जानकारी ली जा रही की इनके कहीं से अकाउंट में पैसा दिया तो नहीं गया है.

हिंसा के बाद से फरार हुए आरोपियों ने अपने ठिकाने भी बदल लिए हैं ऐसे में आरोपी को अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है पुलिस ने जो कॉल डिटेल निकलवाई है उसमें सामने आया कि घटना के बाद से आरोपी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के बैंक खातों की डिटेल भी निकलवाई, जिससे पता चल कि आरोपियों ने कहीं डेबिट या क्रेडिट कार्ड का तो इस्तेमाल नहीं किया. इसके बावजूद सफलता नहीं मिल पाई.

संभल बवाल के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीमें लगातार काम कर रही हैं. हिंसा में शामिल आरोपी की पकड़ के लिया टीमें दूसरे शहरों और जनपदों में भी दबिश दे रही हैं. इस मामले में जो भी आरोपी हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. पूरी जांच के बाद ही आरोपियों के नाम केस में शामिल किया जा रहे हैं. निर्दोष लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

– मुरादाबाद, डीआईजी



Advertisements