Vayam Bharat

Uttar Pradesh: मिल्कीपुर पहुंचे सीएम योगी, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र…

Uttar Pradesh: उपचुनाव की सरगर्मी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. सीएम ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया और उपचुनाव में जीत के लिए दिशा-निर्देश दिए.

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस दौरे को उपचुनाव के मद्देनजर काफी अहम माना जा रहा है. मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के सात मंत्री और भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. शुक्रवार को जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और खाद्य रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा पहले ही अयोध्या पहुंच गए थे.

शनिवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर सिंह, आयुष राज्य मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु और खेल राज्य मंत्री गिरीश यादव ने कार्यकर्ता संवाद में भाग लिया. कार्यकर्ता संवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया और उन्हें जीत का मंत्र दिया. सीएम ने कहा कि उपचुनाव भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है, और इसे हर हाल में जीतना है.

सपा सांसद का बयान:
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मिल्कीपुर में भाजपा दहशत में है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री का बार-बार मिल्कीपुर आना और 16 मंत्रियों का दौरा यह दिखाता है कि, भाजपा घबराई हुई है. हमें जनता पर भरोसा है, और हमारे उम्मीदवार अजीत प्रसाद की जीत तय है.”

संभावित दौरा:
कार्यकर्ता संवाद के बाद मुख्यमंत्री योगी के रामलला और हनुमानगढ़ी दर्शन की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मिल्कीपुर उपचुनाव भाजपा और सपा दोनों के लिए प्रतिष्ठा का विषय बन गया है. मुख्यमंत्री और मंत्रियों की सक्रियता से भाजपा जहां अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी है, वहीं सपा जनता पर विश्वास जता रही है, देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे अपना समर्थन देती है.

 

Advertisements