Uttar Pradesh: सहारनपुर में आवास विकास कॉलोनी स्थित श्री हरि मंदिर में चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है, गाते-गाते हरीश मासटा (60) का निधन हो गया चिकित्सक ने बताया कि, हरीश मासटा की मौत हृदयाघात से हुई है, शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जाफर नवाज निवासी हरीश मासटा भजन मंडली में चलो बुलावा आया है, भजन गा रहे थे, आधा भजन वह गा चुके थे.
इसी दौरान वह बैठे-बैठे पीछे की तरफ गिर गए. बराबर में बैठे भजन मंडली के सदस्यों ने हाथ लगाकर देखा तो उनके हाथ व पैर ठंडे थे, इसके बाद उन्हें दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने ईसीजी सहित अन्य जांच कराई, लेकिन उनकी कुछ देर बाद ही मौत हो गई, पता लगने पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे. चिकित्सक ने बताया कि हरीश मासटा की हृदय गति रुकने के कारण मौत हुई है, इन दिनों चैत्र नवरात्र के चलते आवास विकास स्थित श्री हरि मंदिर में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं, मंदिर में भजन संध्या चल रही थी. अलग-अलग कॉलोनी से श्रद्धालु भजन संध्या में शामिल हुए.
हरीश मासटा रामकृष्ण मॉर्निंग परिवार और हैप्पी मार्निंग क्लब के सदस्य रहे, वह अन्य सदस्यों के साथ कंपनी बाग में जाते थे और माता के भजन गाते थे। उनके दो बेटे हैं। उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.