Uttar Pradesh: फरियादी को थाने से लौटाया, बोले पिहानी कोतवाल- आज छुट्टी है, कल आना; एसपी के आदेशों की खुली अवहेलना

हरदोई: हरदोई जिले में पुलिस की संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए शासन व पुलिस महकमे के कड़े निर्देश हैं, खुद एसपी नीरज कुमार जादौन रोज सुबह से शाम तक जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनते हैं. लेकिन पिहानी कोतवाली में हुए एक ताजा प्रकरण ने इन आदेशों पर सीधा सवाल खड़ा कर दिया है.

ग्राम बरम्हौला निवासी रणवीर सिंह पुत्र संत कुमार सिंह सोमवार को अपनी शिकायत लेकर पिहानी कोतवाली पहुंचे. डेस्क पर कोई प्रार्थना पत्र लेने वाला नहीं था. मजबूरन वह मुंशी के पास गए, जहां उन्हें बैठकर इंतजार करने को कहा गया. लंबे इंतजार के बाद भी सुनवाई न होने पर रणवीर ने प्रभारी निरीक्षक छोटे लाल को फोन किया.

फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो अब सामने आ चुका है, जिसमें स्पष्ट सुना जा सकता है कि कोतवाल छोटे लाल फरियादी से कह रहे हैं- “आज कोतवाली बंद है, ताला लगा है, कल आना, आज छुट्टी है.” बार-बार निवेदन करने पर भी यही जवाब मिला.

यह रवैया न केवल पुलिस की संवेदनशीलता पर सवाल खड़ा करता है, बल्कि सीधे-सीधे एसपी और सरकार के आदेशों की अवमानना है. एसपी जादौन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी फरियादी को टाला न जाए, उसकी समस्या तत्काल सुनी जाए और अभद्र भाषा का प्रयोग न किया जाए. मुख्यमंत्री और डीजीपी भी यही निर्देश दे चुके हैं.

पिहानी कोतवाल की यह बयानबाजी और लापरवाही थाने में आने वाले पीड़ितों के भरोसे पर चोट है. अब देखना होगा कि इस ऑडियो के सार्वजनिक होने के बाद एसपी इस मामले में कितनी सख्त कार्रवाई करते हैं, क्योंकि यह मामला सीधे तौर पर विभागीय अनुशासन और जनता के विश्वास से जुड़ा है.

Advertisements