उत्तर प्रदेश: शराब पीने से तीन लोगो की हालत बिगड़ी, दो की हुई मौत, एक का चल रहा इलाज, गांव मे मचा कोहराम

बरेली ट्यूबवेल पर बैठकर शराब पीने के दौरान तीन लोगों की हालत बिगड़ गई उपचार के लिए तीनों को शहर लाया जा रहा था लेकिन दो लोगों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया तीसरे के उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है घटना की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

सूचना पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी व आबकारी टीम मौके पर पहुंची मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह का पता चलेगा.

थाना प्रभारी अलीगंज समेत प्रशासनिक अमला व आबकारी टीम मौके पर पहुंची

थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव तिग़ाई दत्तनगर निवासी गणेश ने बताया कि भगवान दास का भतीजा हरियाणा से शराब लेकर आया था शुक्रवार को ही गांव के विजयपाल के ट्यूबवेल पर गांव के ही 35 वर्षीय रामवीर पुत्र पर्वत 60 वर्षीय सूरजपाल पुत्र लाले राम ने भगवानदास उर्फ नेक्सू के साथ बैठकर शराब पी शराब पीने के बाद तीनों की हालत बिगड़ गई परिजन तीनों को लेकर अस्पताल के लिए दौड़े रास्ते में लाते समय रामवीर व सूरजपाल की मौत हो गई. जबकि नेक्सू का शहर के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. परिजनों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर सीओ आंवला नितिन कुमार थाना प्रभारी अलीगंज समेत प्रशासनिक अमला व आबकारी टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

एक ही गांव में दो परिवार में मातम छा गया जिससे गांव में गमगीन माहौल है मृतक रामवीर अपने छोटे दो बेटे और दो बेटीयो को छोड़ गया जबकि सूरजपाल का एक बेटा और एक बेटी है सभी का रो रोकर बुरा हाल है. वही गांव के एक युवक ने आशंका जताई है कि शराब के चक्कर में उन्होंने पेट्रोल भी पी लिया था जिससे उसकी मौत हो गई मृतक रामवीर और सूरजपाल खेती करते थे जबकि भगवान दास हरियाणा में मजदूरी करता था. अब लोगों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह पता चल सकेगी.

Advertisements
Advertisement