Vayam Bharat

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी तत्काल प्रभाव से भंग, खरगे का बड़ा एक्शन

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उत्तर प्रदेश में पार्टी की प्रदेश, जिला समेत सभी इकाइयों को तत्काल भंग कर दिया है. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बावत एक लेटर जारी किया है. इसमें अध्यक्ष के आदेश पर सभी इकाइयों के तत्काल भंग होने की बात कही गई है.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष के इस फैसले को आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल पार्टी चुनाव से पहले ही संगठनात्मक बदलाव कर चुनाव के लिए तैयार होना चाहती है, ताकि वह मजबूती से मुकाबला कर सके. लोकसभा चुनाव के नतीजों के उत्साहित पार्टी विधानसभा चुनावों में भी आम चुनाव जैसे नतीजों को ही दोहराना चाहती है.

पीसीसी, यूपीसीसी समेत सभी कमेटियां भंग

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी लेटर के मुताबिक अध्यक्ष के आदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला इकाईयां ब्लॉक ईकाइयां सबको भंग कर दिया गया है. इसके बाद पार्टी के पदों पर काबिज पदाधिकारी समिति के सदस्य अब इन पदों पर नहीं रहेंगे.

कांग्रेस को लोकसभा चुनाव के नतीजों से दिखी उम्मीद

उत्तर प्रदेश में पिछले कई चुनावों में बुरा प्रदर्शन कर रही कांग्रेस को पिछला लोकसभा चुनाव बड़ी उम्मीद दे गया था. प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में कांग्रेस नीति इंडिया गठबंधन को 43 सीटों पर जीत मिली थी. इनमें अकेले कांग्रेस की बात करें तो पार्टी ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी और पार्टी का वोट प्रतिशत पर बढ़ा था, जबकि 2019 के चुनाव में कांग्रेस को महज 1 सीट ही मिल सकी थी. ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए खुद को तैयार करने के लिए संगठनात्मक बदलाव करने जा रही है.

Advertisements