Uttar Pradesh: कांग्रेस अपनी कब्र खुद खोद रही है- पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह

गोंडा जिले के एक निजी होटल के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले से RSS की तारीफ पर कांग्रेस के सवाल उठाने को लेकर उन्होंने कहा कि “कांग्रेस अपनी कब्र खुद खोद रही है। एक नागरिक होने के नाते मुझे उन पर तरस आता है.”

सपा से विधायक पूजा पाल के निष्कासन पर उन्होंने कहा कि पार्टी अनुशासन बनाए रखने के लिए अखिलेश यादव ने यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि “अगर आप एक पार्टी में रहकर दूसरी पार्टी के मुख्यमंत्री की तारीफ करेंगे, तो यह किसी को भी स्वीकार्य नहीं होगा.”

कुटुंब और परिवार की राजनीति को लेकर भी बृजभूषण ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि “अगर आप राम को मानते हैं तो सबको साथ लेकर चलिए. जैसे भगवान राम वनवास जाते समय सबको साथ लेकर चले थे. आखिर इस देश को कितना टुकड़ों में बांटोगे?”

Advertisements
Advertisement