कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और उनके प्रदेश अध्यक्ष के सामने मोदी का गुणगान और उनके विकास के काम कैसे कांग्रेसियों और उनके प्रदेश अध्यक्ष को पसंद आता और फिर इसी को लेकर हो गया हंगामा.
मामला मोहम्मदाबाद तहसील में अष्ट शहीदों के याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का था जहां पर गैर राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन था और कार्यक्रम में सभी दलों के नेताओं के साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे सब कुछ सामान्य चल रहा था कि अचानक से मोहम्मदाबाद से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता वीरेंद्र राय को मंच पर शहीदों के सम्मान में बोलने के लिए बुलाया गया और फिर वीरेंद्र राय के द्वारा बोलते बोलते मोदी के गुणगान और उनके विकास के गुणगान किया जाने लगा और यह बात कांग्रेस के नेताओं को पसंद नहीं आई साथ ही आयोजकों ने भी इस पर आपत्ति जताई लेकिन भाजपा नेता बोलते रहे इसके बाद हंगामा बढ़ गया और लोग मंच के पास पहुंच गए फिर किसी तरह भाजपा नेता अपने को शांत किया.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को नागवार लगी बातें और फिर वह खुद मंच और कार्यक्रम को छोड़कर जाने लगे
इसी दौरान कांग्रेस नेता जो विरोध कर रहे थे उससे भाजपा के नेता राजेश राय बागी उलझ गए और तेज आवाज में बातें करने लगे और यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को नागवार लगी और फिर वह खुद मंच और कार्यक्रम को छोड़कर जाने लगे तब आयोजकों ने उन्हें पकड़ा और काफी रिक्वेस्ट किया तब जाकर वह बैठे और फिर कुछ मिनट का भाषण दिए और नाराज मन से उठ कर चले गए.
इस बारे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब भाजपा बौखला गई है तो और क्या करेगी क्योंकि जनता अब उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया है यह आम जनता की आवाज दबाने के साथ ही साथ वोटरों का भी आवाज दबाने का प्रयास कर रहे हैं.