Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के विवादित बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.
दरअसल मामला 16 मार्च का है, जब चांदा क्षेत्र में जन अधिकार यात्रा के दौरान मंत्री संजय निषाद ने कहा था कि वे सात दरोगा के हाथ-पैर तुड़वाकर और गड्ढे में फिकवाकर यहां पहुंचे हैं, इतना ही नहीं, उन्होंने दोस्तपुर थाने में दर्ज एक दलित महिला हत्या के मामले में पकड़े गए अपराधियों को छुड़वाने की बात भी कही, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि मंत्री का यह बयान विधायिका और कार्यपालिका के बीच अनुचित संबंधों को दर्शाता है, उन्होंने आरोप लगाया कि, विधायक पुलिस की जांच में हस्तक्षेप कर मनमाना काम करवा रहे हैं, प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या का मुद्दा भी उठाया.
कांग्रेस ने मंत्री संजय निषाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने, पीड़ित दारोगा को न्याय दिलाने और मंत्री को पद से हटाने की मांग की है, कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने जमकर नारेबाजी भी की.