गोंडा: कांग्रेस के प्रदेश सचिव त्रिलोकी नाथ तिवारी ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, जब पूरा विश्व प्रगति कर रहा है, तब भाजपा बेकार के मुद्दों में उलझी हुई है, उन्होंने संभल और बहराइच में आयोजित होने वाले मेलों पर रोक लगाने की मांग को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा.
त्रिलोकी नाथ तिवारी ने कहा, “नासा अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स को भेज रहा है, जबकि भाजपा औरंगजेब की कब्र के पीछे भाग रही है। पूरा विश्व ऊपर जा रहा है, और ये नीचे कब्र में जा रहे हैं। इनकी मानसिकता ही गंदी है, जिसने पूरे हिंदुस्तान को बर्बाद कर दिया है.”
उन्होंने महंगाई और विकास के मुद्दे पर भी भाजपा सरकार को घेरा और कहा कि भाजपा जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बेकार की बहस छेड़ रही है। कांग्रेस नेता का यह बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है.